सोनीपत: माल्हा माजरा में घर घुसकर लूट व युवक की चाकू से गाेदकर हत्या

सोनीपत, 08 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले के कुंडली थाना क्षेत्र के माल्हा माजरा गांव में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक

घर में घुसकर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हमलावरों ने युवक की मां पर भी

हमला किया और उसके गहने लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों

के खिलाफ हत्या व लूट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस

के अनुसार बुधवार रात करीब ढाई बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि एक युवक को

गंभीर हालत में ट्यूलिप अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची,

जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर

आगे की प्रक्रिया शुरू की।

प्रारंभिक

जांच में मृतक की पहचान 35 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। बताया गया कि साहिल और

उसकी मां रात के समय मकान में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश छत के रास्ते घर में

दाखिल हुए। आहट होने पर साहिल की नींद खुल गई और उसने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने

उस पर चाकुओं से कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

शोर सुनकर साहिल

की मां मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उस पर भी हमला किया और उसके पहने हुए गहने छीन

लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजन और ग्रामीण साहिल को तुरंत निजी

अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना

की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के

लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना