बांदा, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में युवती की पत्थरों से कूच कर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया। सोमवार की दोपहर शव चरवाहों ने देखा तो घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणो का कहना है कि दुष्कर्म करने के बाद युवती की हत्या कर शव फेंक दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड ने जांच पड़ताल किया। फांरेसिक टीम ने नमूने लिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जसपुरा थाना क्षेत्र के तरौड़ा के जंगल में 25 वर्षीय युवती का शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी दूसरे गांव से युवती को यहां लाया गया। उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक, सीओ सदर राजबीर सिंह मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे जसपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने शव को कब्जे मे ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड ने जांच पड़ताल किया। वही फारेसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
थानाध्यक्ष जसपुरा अनिल कुमार ने बताया कि युवती अविवाहित थी। शव दो दिन पुराना लग रहा है। आस पास के थाने से गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी की जा रही है। फिलहाल युवती की शिनाख्त नही हुई। उसकी पहचान कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतका काले रंग का जींस और काले रंग की छीटदार टॉप और हल्का कत्थई और आसमानी रंग का दुपट्टा पहने थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



