देश को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

बीकानेर, 12 जनवरी (हि.स.)। माई युवा भारत के अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बूंदी के 37 युवाओं का पांच दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को उदासर के एक रिजॉर्ट में शुरू हुआ।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर युवा समाज और राष्ट्र के उत्थान के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। देश को विकसित बनाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की बात कही।

वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है, क्योंकि भारत आज सबसे अधिक युवाओं का देश है। इसके मद्देनजर युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने माई युवा भारत को युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और कहा कि अधिक से अधिक युवा इसकी गतिविधियों में जुड़े।

जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि युवा इनका लाभ उठाएं। इस दौरान सरकारी योजनाओं से जुड़ा साहित्य वितरित किया गया।

करियर काउंसलर डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने कहा कि युवा करियर के प्रति सचेत रहें। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक रहने का आह्वान किया और कहा कि सफल होने के लिए सतत प्रयास करें। उन्होंने सफल लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी जानकारी दी।

माई युवा भारत की जिला कार्यक्रम अधिकारी रूबी पाल ने बताया कि बूंदी का 37 युवाओं का दल पांच दिन तक बीकानेर में रहेगा। इस दौरान क्षेत्र भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद, विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन मदन चारण ने किया। इस दौरान राजा सेवग, शिव पांडिया, मनोहर सिंह भाटी और छोटू राम पूनिया आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव