अमेरिका में मारे गए कैथल के युवक का 16 दिन बाद पहुंचा शव, किया संस्कार

डंकी रूट से गया था विदेश

कैथल, 12 जनवरी (हि.स.)। कैथल जिले के गांव शेरगढ़ निवासी टिंकू की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत के बाद सोमवार को करीब 16 दिन बाद उसका शव गांव पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। शाम को टिंकू का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि 28 दिसंबर को कैलिफोर्निया (अमेरिका) में हुए एक सड़क हादसे में टिंकू की मौत हो गई थी। मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने बताया कि टिंकू करीब दो साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका गया था। परिवार ने जैसे-तैसे लगभग 40 लाख रुपये खर्च कर उसे वहां भेजा था, ताकि उसकी कमाई से परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सके। इस हादसे ने परिवार की उम्मीदों को तोड़ दिया।

ओमप्रकाश ने बताया कि टिंकू अमेरिका में ट्रक चलाने का काम करता था। 28 दिसंबर को उसका ट्रक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टिंकू डंकी रास्ते अमेरिका गया था और घर में वही अकेला कमाने वाला सदस्य था। वह अविवाहित था और दो भाइयों में से एक था, जबकि दूसरा भाई गांव में ही रहता है। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है।

परिजनों ने बताया कि टिंकू का शव भारत लाने में भी लगभग उतनी ही बड़ी राशि खर्च करनी पड़ी। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की गई थी, वहीं अमेरिका की एक संस्था से भी सहयोग मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे