कैथल: नवविवाहित युवक की दर्दनाक मौत, पत्नी को मायके से लाने की थी तैयारी
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
कैथल, 12 जनवरी (हि.स.)।
चंडीगढ़–हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कैलरम के समीप रविवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में कलायत निवासी नवविवाहित युवक राहुल धीमान की दर्दनाक मौत हो गई। राहुल की शादी चार दिसंबर को चुलकाना निवासी अन्नू के साथ हुई थी। अन्नू मायके गई हुई थी और साेमवार काे राहुल उसे लेकर आने की तैयारी में था ।
राहुल के चचेरे भाई नवीन ने बताया कि रविवार रात्रि राहुल अपने दोस्त मोनू शर्मा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैथल से कपड़ों की खरीदारी कर घर लौट रहा था। गांव कैलरम के पास पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक दोनों घायलों को खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
समय पर सहायता न मिलने के कारण राहुल धीमान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, घायल मोनू शर्मा को बाद में अस्पताल पहुंचाया गया।
इसी दौरान घटनास्थल से गुजर रहे कलायत विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी विनोद निर्मल की नजर दुर्घटना पर पड़ी। उन्होंने तत्काल रुककर स्थिति संभाली और घायल मोनू शर्मा को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी। पुलिस जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक राहुल धीमान का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के संबंध में निजी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे



