सिलीगुड़ी, 2 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी के डांगीपाड़ा इलाके के निवासी सद्दाम हुसैन (30) की संदीप परिस्थितियों में मौत हो गई । दरअसल, सोमवार देर रात लगभग एक बजे सिलीगुड़ी के देशबंधु चित्तरंजन दास फ्लाईओवर के पास सद्दाम का रक्तरंजित शव बरामद सिलीगुड़ी थाने की एंटी क्राइम विंग की पेट्रोलिंग वैन ने बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया था। सद्दाम के पास मौजूद मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दी। खबर पाते ही परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोग थाने पहुंचे। परिजनों के अनुसार, सद्दाम एक शादी समारोह में गया था और रात लगभग 12 बजे घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में क्या हुआ, यह कोई समझ नहीं पा रहा है। परिवार का कहना है कि वह बिल्कुल स्वस्थ था। सद्दाम का एक छोटा बच्चा भी है। उसकी मौत की खबर से इलाके में शोक व्याप्त है। मंगलवार को शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



