किश्तवाड़ में अवैध शराब की 102 बोतलें बरामद

किश्तवाड़ में अवैध शराब की 102 बोतलें बरामद
जम्मू
अवैध गतिविधियों के खिलाफ  निर्णायक कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस किश्तवाड़ ने छातरू इलाके में एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप मैक्स को रोका। जिसमें हिमाचल प्रदेश से आई अवैध बीयर की 102 बोतलें बरामद की गईं। जिनमें से प्रत्येक 650 मिली लीटर की थी। सूचना मिलने पर छातरू थाने की पुलिस टीम ने इलाके में एक नाका लगाया। निरीक्षण के दौरान वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई। जिसमें छिपाई गई शराब बरामद हुई। चालक की पहचान फिरोज खान पुत्र इलम दीन निवासी झंजवानी लेहरी सरायल बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस स्टेशन छातरू में एफआईआर नंबर 36 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई प्रतिबंधित पदार्थों की अवैध तस्करी से निपटने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस के चल रहे प्रयासों को दर्शाती है। जिला पुलिस किश्तवाड़ ने ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल होने के खिलाफ  सख्त चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि तस्करी या प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने समुदाय की सुरक्षा और संरक्षा बनाए रखने के लिए अपने समर्पण पर जोर दिया और लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया।

   

सम्बंधित खबर