गौशालाओं से हो रही गोवंश चोरी पर जताई चिंता

जम्मू। स्टेट समाचार
हाल ही में ओल्ड बस स्टैंड पर आयोजित प्रेस वार्ता में मोमेंट कल्कि की गौ सेवा समिति ने मंदिरों के शहर में गौशालाओं से हो रही गोवंश चोरी के मुद्दे को उठाया। नवीनतम घटना में शक्ति नगर गौशाला से 37 गोवंश लापता होने की रिपोर्ट आई है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट में इन गायों के गायब होने की जानकारी दी गई है। मोमेंट कल्कि की गौ सेवा समिति के प्रवक्ता कौशल शर्मा ने तत्काल जांच की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि गायों को चोरी किया गया है या बेचा गया है। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में गौशाला स्थित है, वह धारा 145 के तहत है, जिससे यह सवाल उठता है कि वहां कौन लोग थे जिन्होंने गौशाला के अंदर पहुंच बनाई, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। शर्मा ने यह भी चिंता जताई कि बाहरी लोग जम्मू में सरकारी जमीनों पर कैसे बस रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए सख्त उपाय किए जाने चाहिए।

 

   

सम्बंधित खबर