धूमधाम व श्रद्धाभाव के साथ मनाया खालसा पंथ का स्थापना दिवस .


विजयपुर/रामगढ़। स्टेट समाचार
खालसा पंथ का 325वां स्थापना दिवस देश व प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह शनिवार को जिला सांबा में भी बड़ी धूमधाम, हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। जिले के कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों के गुरूद्वारों में दिबान साहिब सजाए गए और शबद-कीर्तन किया गया। बता दें कि बैसाखी वाले दिन वर्ष 1669 को श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी। जिले के कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में जहां रागी जत्थों ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया, वहीं प्रचारकों और सिख समुदाय के गणमान्य नागरिकों ने खालसा पंथ के स्थापना दिवस की अहमियत पर प्रकाश ड़ाला। संगतों ने गुरूद्वारों में माथा टेककर गुरू जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कस्बा विजयपुर, रामगढ़, सांबा, बडी-ब्राहम्णां के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों गड़वाल, चक-सलारियां, केसो-मन्हासां, रंगूर-कैंप, चक बाना, करालियां, बंदराल, कौलपुर, खानपुर, पखड़ी, बरोटा, नंगा, डड़ेयाल, भंबोचक, पलौटा, अबताल, खौड़-सलारियां, रैका, झंग, राड़ा, सरोर आदि गांवों के गुरूद्वारों में श्री खालसा पंथ का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौराण गुरू के लंगरों का भी आयोजन किया गया, जिसमें संगतों ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

   

सम्बंधित खबर