पूर्व पार्षद ने चटारा गांव में भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवार से की मुलाकात प्रशासन से जल्द मदद करने की लगाई गुहार.

 
उधमपुर। स्टेट समाचार
पूर्व पार्षद प्रीति खजूरिया ने उधमपुर के मोरह इलाके के चटारा गांव के रोमाल सिंह के परिवार से मुलाकात कर उनके घर में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड में हुए नुकसान के बारे में जानकारी हासिल। प्रीति खजूरिया ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुसार, आग दोपहर में लगी और पता तब चला जब घर से तेज धुआं निकलता हुआ दिखाई देने लगा।  उस समय घर के सभी पुरूष अपने-अपने कार्यों के लिए शहर में गए हुए थे तथा महिलाएं खेतों में काम कर रहीं थे जबकि बच्चे बरामदे में खेल रहे थे। घर की महिलाएं भीषण धुआं निकलता देख घर की तरफ भागी और तभी पूरा मोहल्ला भी इक_ा हो गया और आग को बुझाने में लग गए परंतु दमकल विभाग की गाड़ी के घटनास्थल पर पहुंचने पर ही काफी मशकत के उपरांत आग को काबू किया जा सका पर तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। प्रीति खजूरिया ने बताया कि परिवार के सदस्यों से मिलने पर पता चला कि जो कपड़े उन्होंने पहने थे अब वही बचे हैं बाकी सब कुछ जल गया है, जिसमें उनके गहने, नकदी, अनाज, महत्वपूर्ण दस्त्तावेज, कपड़े, बिस्तर, बर्तन, सब जल कर राख हो गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि  आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और तेजी से पूरे मकान में व आसपास फैल गई थी। उन्होंने कहा कि संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है और अब यह परिवार खुले में रहने को मजबूर हो गए है। प्रीति खजूरिया ने प्रशासन से मांग की कि इनको जल्द से जल्द राहत सामग्री दी जाए ताकि इनको कुछ राहत मिल सके।

   

सम्बंधित खबर