बस दुर्घटना में घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की मांग

जम्मू। स्टेट समाचार
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव सेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने अरनिया में बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि घायलों में ज्यादातर गरीब लोग हैं और दिहाड़ी मजदूर हैं और बेहद गरीब होने के कारण ये लोग अपना इलाज भी ठीक से नहीं करा पाते हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि घायलों को पूरी तरह से मुफ्त इलाज जल्द से जल्द दिया जाए और इन सभी घायलों को 50 हजार रूपये तक का मुआवजा दिया जाए क्योंकि ये लोग दिहाड़ी मजदूर होने के साथ-साथ रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्हें मुआवजा दिया जाए जिसमें उनके घायल होने तक उनके बच्चों की फीस भी शामिल हो, जिसका भुगतान भी एसडीएम को करना चाहिए ताकि उनके परिवारों को कुछ आराम मिल सके। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से बलवीर कुमार, बलवंत फौजी शामिल थे।

   

सम्बंधित खबर