श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भवन तक बैटरी कार सेवा संचालित ,

 
         कटड़ा । स्टेट समाचार 
 
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अर्धक्वारी से मां वैष्णो देवी भवन तक की बैटरी कार सेवा संचालित की हुई है। हालांकि वर्तमान में इस सेवा का लाभ उठाने को लेकर श्रद्धालुओं को अर्धकवारी से भवन की ओर जाने को लेकर प्रति सवारी 354 रुपये जबकि भवन से अर्धकवारी वापस आने को लेकर प्रति सवारी 236 रुपए किराया अदा करना पड़ रहा है पर आगामी 1 जुलाई से श्रद्धालुओं को अर्धक्वारी से भवन तक जाने को लेकर बैटरी कार सेवा के लिए प्रति सवारी 450 सौ रुपये जबकि भवन से अर्धकवारी वापस आने को लेकर ₹300 प्रति सवारी खर्च करना पड़ेगा। 
श्राइन बोर्ड ने दिव्यांग श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रों के साथ ही पवित्र शारदीय नवरात्रों में घोड़ा,पि_ू आदि की सुविधा के साथ ही बैटरी कार्ड सेवा निशुल्क उपलब्ध करवाना शुरू किया था ताकि दिव्यांग श्रद्धालु आराम से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सके। अब इसी सुविधा में और ज्यादा विस्तार करते हुए दिव्यांग श्रद्धालु 1 जुलाई से मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान दौरान निशुल्क बैटरी कार सेवा ले सकेंगे। जिसकी घोषणा श्राइन बोर्ड द्वारा की गई है। 
श्राइन बोर्ड प्रशासन अब बुजुर्ग श्रद्धालुओं के साथ ही दिव्यांग श्रद्धालुओं को 30त्न ऑनलाइन कोटा देने जा रहा है। जिसके चलते अब बुजुर्ग श्रद्धालुओं को आसानी से बैटरी कार सेवा उपलब्ध होगी।
 वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि महंगाई के साथ ही बैटरी कार के रख रखाव को लेकर बैटरी कर सेवा का रेट बढ़ाया गया है। जो आगामी 1 जुलाई से लागू होगा। जहां एक और दिव्यांग श्रद्धालुओं को निशुल्क बैटरी कर सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी तो दूसरी ओर बुजुर्ग तथा दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए 30त्न ऑनलाइन बुकिंग रिजर्व की गई है।
डी १४

   

सम्बंधित खबर