‘कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग (केजीपीएल) 2024-2025’ की शुरुआत

जम्मू। सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।   
प्रवक्ता ने बताया कि कृष्णा घाटी ब्रिगेड के तहत काम कर रही सेना की नांगी टेकरी बटालियन ने ‘कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग (केजीपीएल) 2024-2025’ की शुरुआत की।  उन्होंने कहा कि आठ लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि के साथ केजीपीएल के पीर पंजाल क्षेत्र में सबसे चर्चित क्रिकेट लीगों में से एक बनने की संभावना है, जो युवाओं को प्रेरित करेगी और खेल के प्रति साझा प्रेम के माध्यम से समुदायों को एक साथ लाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि लीग में 32 टीम शामिल हो रही हैं,जो पुंछ, सुरनकोट और राजौरी के विभिन्न इलाकों का प्रतिनिधित्व करती है और इससे विविधतापूर्ण और समावेशी प्रतियोगिता सुनिश्चित होती है।

   

सम्बंधित खबर