ईडी ने सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में करोड़ों की जमीन जब्त की

ईडी ने सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में करोड़ों की जमीन जब्त की

लखनऊ, 02 अगस्त (हि.स.)। जौनपुर संसदीय सीट से चुने गए सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने लखनऊ में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की जमीन को जब्त कर लिया है। इस दौरान जमीन पर निर्माण को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है।

सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की कानपुर-लखनऊ रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने बेशकीमती जमीन पर एक अखबार की प्रिंटिंग मशीन लगी है। इसके अलावा काफी बड़ा भू-भाग कृषि योग्य है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचकर भूमि का जब्तीकरण का बोर्ड लगाते हुए कब्जे में लिया। इस दौरा​न अधिकारियों ने बुलडोजर से उक्त भूमि पर बने निर्माण को भी गिरा दिया।

ईडी ने यह कार्रवाई बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों की जांच के बाद की है। जांच में स्कूटर इंडिया के पास स्थित भूमि को अवैध तरीके से खरीदे जाने के साक्ष्य मिले हैं। ईडी का शिकंजा जल्द ही उनकी अन्य संपत्तियों को लेकर भी कसने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर