यमुनानगर : डंपर की चपेट में आने से सड़क पार कर रही अध्यापिका की मौके पर मौत
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
यमुनानगर, 2 दिसंबर (हि.स.)। यमुनानगर- कुरुक्षेत्र मार्ग पर गांव जुब्बल के बस स्टैंड के नजदीक सड़क पार कर रही जुब्बल के ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत अतिथि अध्यापिका श्रीमति राजेश शर्मा (48) की तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
सोमवार को रादौर पुलिस थाना के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब गांव जुब्बल में कार्यरत अतिथि अध्यापिका राजेश शर्मा जुब्बल बस स्टैंड से सड़क पार कर रही थी। उसी समय यमुनानगर की और से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते मौके पर ही अध्यापिका की मौत हो गई। डंपर चालक मौके से भागा लेकिन आगे जाकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया और डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग