(लीड मतदान) झारखंड में पहले चरण में शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत से अधिक मतदान

- छिटपुट हिंसा और झड़प की घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान

- उपचुनावः 31 विधानसभा और वायनाड लोक सभा सीट पर भी हुआ मतदान

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान आज मतदाताओं की प्रभावशाली भागीदारी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसके अलावा अन्य राज्यों के 31 विधानसभा क्षेत्रों और केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में भी आज उपचुनाव हुआ।

राज्यों में पश्चिम बंगाल की छह, बिहार की चार, असम की पांच, कर्नाटक की तीन, राजस्थान की सात, गुजरात की वाव विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण और मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश और पंजाब की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर तक टाल दिया गया था और सिक्किम की दो सीटों पर निवार्चन निर्विरोध हो गया है। वहीं केरल की एक सीट पर भी उपचुनाव को टाला गया है।

झारखंड:

झारखंड में आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शाम 5 बजे तक के अपडेट के अनुसार झारखंड के मतदान केंद्रों पर 64.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2019 विधानसभा चुनावों में इन 43 विधानसभा क्षेत्रों में 63.9 प्रतिशत मतदान को पहले ही पार कर चुका है।

आयोग के अनुसार मतदान में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों सहित बड़ी आदिवासी आबादी वाले सभी जिलों में उत्सव का माहौल और उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। पहली बार मतदान करने वाले, बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांगजन और आदिवासियों सहित विभिन्न समूहों के मतदाताओं को धमकियों और बहिष्कार के आह्वान के बावजूद, उन 15 जिलों के मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कभी उग्रवादियों का गढ़ माने जाने वाले गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में हेसातु मतदान केंद्र पर लंबी कतारें और शांतिपूर्ण मतदान लोकतांत्रिक लोकाचार की गहरी पैठ का संकेत दे रहा था। पहली बार, यह मतदान केंद्र लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में स्थापित किया गया था, जिससे निवासियों को अपने ही गांव में मतदान करने की अनुमति मिली।

केरल:

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव संपन्न हुआ। इस सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं। इस सीट पर 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजस्थानः

झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर (एसटी), चौरासी (एसटी) सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान के आखिरी समय में तेजी आई है। शाम पांच बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है। अब तक अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान में हुआ है।

पश्चिम बंगाल:

सीताई (एससी), मदारीहाट (एसटी), नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा सभी छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव छिटपुट हिंसा के बीच चुनाव संपन्न हो गया। उपचुनाव के दौरान कुछ सीटों पर हिंसा और विवाद की खबरें सामने आईं। मिदनापुर में एक बूथ के बाहर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुजय हाजरा और केंद्रीय बलों के जवानों के बीच विवाद हुआ, जिसमें उनके पोलिंग एजेंट के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में माइकिंग करवाकर इलाके को खाली कराया गया। उपचुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आईं। मदारीहाट में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार की गाड़ी पर कथित रूप से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया और पत्थरबाजी की। नैहाटी में एक बूथ पर भाजपा के पोलिंग एजेंट को प्रवेश न देने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा। इसके अलावा सिताई में ईवीएम की बटन पर टेप लगाए जाने की घटना भी सामने आई, जिसमें भाजपा ने चुनाव कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया।

बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 69.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। तालताड़ा में सर्वाधिक 75.20 फीसदी मतदान हुआ, जबकि नैहाटी में सबसे कम 62.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

असम:

धोलाई (एससी), सिडली (एसटी), बोंगाईगांव, बेहाली और सामागुड़ी समेत सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें बंगाईगांव में 69.08 प्रतिशत, धोलाई 72,40 प्रतिशत, बिहाली 73.70 प्रतिशत, सिडली 71.50 प्रतिशत तथा सामगुरी में 78.70 प्रतिशत मतदान हुए हैं। 9,09,057 मतदाताओं के लिए 1078 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गयी थी।

बिहार:

तरारी, रामगढ़, इमामगंज (एससी) और बेलागंज समेत बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुआ उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 51.36 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में कुल 04 विधान सभा क्षेत्रों-इमामगंज (एससी) एवं बेलागंज (जिला-गया) तरारी (जिला-भोजपुर) तथा रामगढ़ (कैमूर) में कुल 1273 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

कर्नाटक:

शिगांव, संदुर (एसटी) और चन्नापटना समेत राज्य की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत औसतन 76.93 प्रतिशत रहा । चन्नापटना: 88.80 प्रतिशत, शिगगांव में 75.07 प्रतिशत और संदुर (एसटी) 71.47 प्रतिशत मतदान रहा। कहीं से अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं है।

मध्य प्रदेश:

मप्र में बुधनी और विजयपुर कुल दो विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक दोनों क्षेत्रों में औसत 73.82 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें विजयपुर में 77.42 प्रतिशत एवं बुधनी में 72.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़:

छत्तीसगढ़ में रायपुर सिटी साउथ में 46.43 प्रतिशत मतदान रहा।

केरल:

केरल की चेलक्कारा (एससी) सीट पर 69.39 प्रतिशत मतदान रहा।

गुजरात:

गुजरात के बनासकांठा जिले में वाव विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को 68.01% मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मेघालय:

मेघालय के गम्बेगर निर्वाचन क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 80.91 प्रतिशत वोट डाले गए। राज्य में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण हुआ। सामगुरी विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर चुनावी हिंसा की खबरें भी आईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर