गास गांव के जन आंदोलन कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बविआ में प्रवेश
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
मुंबई, 9 नवम्बर, (हि. स.)। नालासोपारा के गास गांव के जन आंदोलन के कार्यकर्ता गॉडसन रॉड्रिक्स और उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ ही युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमेय तुस्कानो, वसई विधानसभा के युवा अध्यक्ष लिनस लोपीस, सचिव नेल्सन अल्फान्सो ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) में आधिकारिक रूप से प्रवेश किया। विधायक हितेंद्र ठाकुर और विधायक क्षितिज ठाकुर के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यह प्रवेश किया गया। इस मौके पर आयोजित सार्वजनिक सभा में अमेय तुस्कानो ने कहा कि 2009 में कुछ नेताओं ने हमारी दिशाभूल की और इसके कारण हम विकास से वंचित रह गए। हम गलत नेतृत्व के पीछे लगे थे और इस कारण हमने विकास को रोका, लेकिन अब हम बविआ के साथ हैं।
अपने गांव के नुकसान के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वसई में कई राजनीतिक दल आए और कई नेता आए, लेकिन बहुजन विकास आघाड़ी कल थी, आज भी है और कल भी रहेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे बहुजन विकास आघाड़ी के साथ रहेंगे और आगामी चुनावों और उसके बाद भी पूरी जोश के साथ काम करेंगे। इस अवसर पर गास गांव के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। खासकर युवाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय थी। युवा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर विधायक क्षितिज ठाकुर से संवाद करते हुए गास गांव में साढ़े ग्यारह करोड़ की विकास योजनाओं को मंजूरी दिलाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरे दल के रूप में बहुजन विकास आघाड़ी की पहचान है। वर्तमान में पार्टी में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का बड़े पैमाने पर प्रवेश हो रहा है, जिससे वसई और नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र में बविआ की ताकत और बढ़ती हुई नजर आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार