महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के एन सी सी अधिकारी डॉ. संदीप श्रीवास्तव हुए लेफ्टीनेंट
- Admin Admin
- Dec 29, 2024
गोरखपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। महायोगी गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव को एनसीसी 102 यूपी बटालियन गोरखपुर मुख्यालय में लेफ्टिनेंट के रैंक से नवाजा गया। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 102 यू.पी.बटालियन गोरखपुर में आयोजित रैंक सेरेमनी में डॉ. संदीप को कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने लेफ्टिनेंट का रैंक पहना कर परंपरा को पूरा किया।
रैंक सेरेमनी में डॉ. संदीप के पिता बृज कुमार श्रीवास्तव ( भूत पूर्व सैनिक) माता शकुंतला श्रीवास्तव ने रैंक पहनाने में सहयोग किया। रैंक सेरेमनी में लेफ्टीनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने डॉ संदीप को शुभकामना देते हुए कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कैडेट्स डॉ संदीप के नेतृत्व में सैन्य प्रशिक्षण ग्रहण कर स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार कर रहे है। लेफ्टीनेंट रैंक मिलने से जिम्मेदारी और कर्तव्य निष्ठा का भाव जागृत होगा। पूर्ण विश्वास है लेफ्टिनेंट डॉ संदीप श्रीवास्तव राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रगति में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरिंदर सिंह ने एसोसियेट एन सी सी ऑफिसर डॉ संदीप को लेफ्टिनेंट रैंक मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि निश्चय ही यह पल गौरवान्वित होने का है । महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर की इकाई लेफ्टीनेंट डॉ संदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । रैंक सेरेमनी में कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, प्राचार्या डॉ डी.एस.अजीथा, डॉ गिरधर , अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह, डॉ विमल कुमार दुबे, डॉ शशिकांत सिंह, डॉ रोहित श्रीवास्तव,उपकुलसचिव श्रीकान्त , ऋतु श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों ने शुभकामना दिया।
डॉ संदीप को कला और संस्कृति के संवर्द्धन हेतु राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय द्वारा नामित सदस्य मनोनीत किया गया है। साथ ही बताते चलें कि डॉ संदीप श्रीवास्तव इसके अलावा दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज के संस्थापक मुख्य ट्रस्टी और गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल के आयोजन समिति के सदस्य भी हैं। उन्हें ललित कलाओं के क्षेत्र में योगदान के लिए विविध सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है और वे हेरिटेज फोटोग्राफी के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, धर्मपत्नी, गुरुजनों, मित्रों और एन सी सी कैडेट्स को समर्पित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय