मोरी के खन्ना में आगजनी से एक आवासीय भवन जलकर राख, जनहानि नहीं
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
उत्तरकाशी, 21 जनवरी (हि.स.)। मोरी तहसील अंतर्गत फतेह पर्वत क्षेत्र के ग्राम खन्ना में सोमवार देर रात आगजनी की घटना में एक आवासीय भवन जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई।
जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी एवं क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोरी ब्लॉक के ग्राम खन्ना के चुंगी डंडा क्षेत्र में नंदूलाल एवं वीरेंद्र सिंह के आवासीय प्रयोजन के मकान में अचानक आग लग गई, जिससे मकान को भारी क्षति पहुंची। अग्निकांड में घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से क्षति का आकलन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



