(अपडेट) शाहीन बाग में फुटवियर शोरूम में लगी आग पर पांच घंटे बाद दमकल ने पाया काबू
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। शाहीन बाग इलाके में शनिवार सुबह फुटवियर शोरूम में लगी आग पांच घंटे बाद बुझी। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।
दमकल विभाग के अनुसार पूर्वाह्न 11.17 बजे सूचना मिली कि शाहीन बाग मार्केट स्थित बाटा के शोरूम में आग लग गई है। आसपास के स्टेशन से एक-एक कर 12 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर लगी थी। बढ़ती आग को देखते हुए दमकल विभाग ने हाइड्रोलिक मशीन भी मंगवाई। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम चार बजे आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी के अनुसार राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दमकल अधिकारी के अनुसार शोरूम वालों ने पहली मंजिल पर गोदाम बनाया हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी