राजौरी के फलियाना के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बीएसएफ के तीन जवान घायल
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

राजौरी, 13 मार्च (हि.स.)। राजौरी जिले के फलियाना के पास गुरुवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आज जम्मू से पुंछ जा रही बीएसएफ की एक मिनी बस फलियाना इलाके के पास टायर फटने से पलट गई। इस घटना में बीएसएफ के तीन जवानों को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह