(अपडेट) एक ही परिवार के चार लाेगाें ने खाया ज़हरीला पदार्थ, दो बच्चों की मौत
- Admin Admin
- May 12, 2025

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर थाना क्षेत्र स्थित डीएसआईडीसी संगम पार्क इलाके में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित रूप से ज़हरीला पदार्थ खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार यह घटना शेड नंबर 63 में हुई। जहां 42 वर्षीय हरदीप सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (38), बेटे जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15) के साथ रहते हैं। साेमवार शाम इलारत दाे बच्चाें ने दम ताेड़ दिया। पुलिस ने दाेनाें शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। दंपति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे वे सभी एक साथ शेड पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने कथित रूप से ज़हरीला पदार्थ खाया। प्रारंभिक जांच के मुताबिक ज़हरीला पदार्थ गैस या अन्य किसी माध्यम से इनहेल किया गया हो सकता है। घटना के बाद परिजनों में से किसी एक बच्चे ने किसी रिश्तेदार को फोन कर सूचित किया, जिसके बाद तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) कॉल की गई।
सूचना मिलते ही भारत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। हरदीप सिंह, उनका बेटा जगदीश और बेटी हरगुल को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उनकी पत्नी हरप्रीत कौर को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। हरदीप सिंह बाइक हॉर्न बनाने की फैक्टरी चलाते हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार उक्त मामले में अभी किसी के बयान नहीं हो पाए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी