अमेरिकन कंपनी में काम करने वाले कंसल्टेड की अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, अस्पताल मे मौत

गौतमबुद्ध नगर, 6 नवंबर (हि.स.)। थाना फेस-तीन क्षेत्र के सेक्टर 67 के पास बीती रात को एक अमेरिकन कंपनी में काम करने वाले कंसल्टेंट की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। उसके दो दोस्तों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को प्रभात पुत्र करमपाल (30) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। सेक्टर 67 के पास उनकी तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें उनके दो दोस्त तुषार और अभिषेक ने उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आज सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक नोएडा में स्थित एक अमेरिकन कंपनी में कंसल्टेंट के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर