ओबीसी कांग्रेस की हुंकार: 14 दिसंबर महारैली में राजस्थान दिखाएगा दमखम

ओबीसी कांग्रेस की हुंकार: 14 दिसंबर महारैली में राजस्थान दिखाएगा दमखम

जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी, संभागीय अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों की संयुक्त संगठनात्मक बैठक सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक में संगठन विस्तार, आगामी राजनीतिक रणनीति और 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली की तैयारियों पर विस्तृत मंथन किया गया।

प्रदेशाध्यक्ष यादव ने कहा कि ओबीसी कांग्रेस ने अत्यंत पिछड़ी जातियों और छोटी जातियों को भी संगठन से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कि भविष्य के हर चुनाव में ओबीसी पदाधिकारियों को उचित महत्व दिया जाएगा, तभी सत्ता में वापसी संभव है।

उन्होंने बताया कि महारैली में राजस्थान ओबीसी कांग्रेस के करीब 2500 पदाधिकारी शामिल होंगे।

बैठक के मुख्य अतिथि, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ओबीसी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा वह हक की लड़ाई सदन से सड़क तक लड़ने को तैयार है। जो भी मुद्दे विधानसभा में उठाने योग्य हैं, उन्हे बताएं जिसे वह मजबूती से उठाएगें। उन्होंने कहा कि ओबीसी पदाधिकारियों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

विशिष्ट अतिथि, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा कि समाज के महापुरुषों की जीवनियाँ पढ़ने से सोच में परिवर्तन आता है और संघर्ष का संबल मिलता है।

ओबीसी प्रभारी मनीष यादव ने कहा कि ओबीसी समाज के हक की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं, इसलिए संगठन को मजबूत कर उनका साथ देना आवश्यक है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री ललित कुमार तुनवाल ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ओबीसी जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों को नियमित रूप से बैठकों में शामिल करें।

ओबीसी विभाग एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र सेन ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या, उतनी भागीदारी—इसी सिद्धांत पर राहुल गांधी काम कर रहे हैं। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संगठन सागर मावर ने किया। कार्यक्रम में पीसीसी महासचिव ताराचंद, मोती बाबा सांखला, अनुभव चंदेल, अमित कदासरा, अजय सिंह महुआ, हरिशंकर जांगिड़, डॉ. नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, सुमन चौधरी, पंकज यादव सहित प्रदेश कार्यकारिणी, संभाग अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर