चलती ट्रेन में भिड़े यात्री,  एक की मौत, दो घायल।

अस्पताल में मृतक के परिजन

अमेठी, 5 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस लखनऊ से आगे जैसे ही बढ़ी, तभी जनरल बोगी में सवार यात्रियों के मध्य बैठने को लेकर आपस में विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट भी हो गई। अमेठी जिले के निहालगढ़ स्टेशन पर अपने भाई को ट्रेन से उतारने पहुंचे दो युवकों को भी यात्रियों ने पीटा। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है जबकि उसे उतारने पहुंचे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को अमेठी जिले के भाले सुल्तान थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज के रहने वाले तौहीद का लखनऊ तक रिजर्वेशन था। उसके बाद वह जनरल बोगी में चले गए। जहां पर बैठे दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। तौहीद ने अपने घर फोन कर अपने दो भाइयों को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुला लिया। जैसे ही ट्रेन निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तौहीद के दोनों भाइयों ने ट्रेन की बोगी में चढ़कर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच दूसरे पक्ष की ओर से चाकू से वार कर दिया गया।चाकू तौहीद के पीठ में लगी। ताबड़तोड़ कई वार किए गए। तभी ट्रेन रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ गई। अंदर दूसरे पक्ष के लोगों ने दोनों भाइयों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची निहालगढ़ रेलवे पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तालिब को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मोहम्मद तौसीफ का इलाज सीएचसी जगदीशपुर में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने घायल से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। उधर- घटना की सूचना तत्काल आरपीएफ जगदीशपुर द्वारा सुल्तानपुर आरपीएफ को दी गई और जीआरपी पुलिस तथा आफ ने मिलकर बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के सुल्तानपुर पहुंचते ही पूरी बोगी को घेर लिया और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

इस मामले में जीआरपी के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि अंबाला से 6 लोग बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल कोच में बैठकर आ रहे थे तभी चारबाग रेलवे स्टेशन से अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी तौहीद भी ट्रेन में चढ़ गए। जहां पर सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारा गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान तौहीद की मौत हो चुकी है। फिलहाल मृतक के घर वालों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश

   

सम्बंधित खबर