प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया हिमाचल का नाम रोशन : हेमराज बैरवा
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
धर्मशाला, 1 दिसंबर (हि.स.)। 21वीं अखिल भारतीय डॉ. वाई एस परमार मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब भारतीय नोसेना ने आपने नाम दर्ज किया। भारतीय नोसेना की टीम ने कड़े मुकाबले में भारतीय सेना को 3-1 से पराजित किया। जबकि तीसरे स्थान के लिये उत्तराखंड और उत्तर रेलवे की टीमों के मध्य हुए कड़े मुकाबले में उत्तराखंड ने उत्तर रेलवे को पराजित किया।
उपायुक्त कांगड़ा ने खिताब हासिल करने वाली भारतीय नोसेना की टीम को ट्रॉफी और 2 लाख देकर पुरस्कृत किया। दूसरे स्थान पर रही भारतीय सेना की टीम को ट्रॉफी और एक लाख तथा तीसरे स्थान पर रही उत्तराखंड की टीम को ट्रॉफी और 75 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। उत्तराखंड की टीम ने कड़े मुकाबले में उत्तर रेलवे की टीम को 3 -1 से पराजित किया।
उपायुक्त ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचरुखी में देश के नामी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इससे स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति जागृती आयेगी। उन्होंने कहा कि पंचरुखी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार खेल मैदान का लाभ स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि खेल विभाग के माध्यम से भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला में होगा । इससे खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही है। कांगड़ा ज़िला के जयसिंहपुर तथा देहरा में बहुउद्देशीय खेल परिसर बनाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया