पांच अवैध घुसपैठियों को पुलिस ने वापस भेजा बांग्लादेश

गुवाहाटी, 01 दिसंबर (हि.स.)। असम पुलिस ने पांच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्लादेश भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते हुए कहा कि असम पुलिस ने भारत-बंगलादेश सीमा पर पांच बंगलादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद नूर इस्लाम, मोहम्मद इमरान, यास्मीन अख्तर, इश्मो तारा अख्तर और मोहम्मद बाबुल हुसैन के रूप में हुई है। बाद में उन्हें वापस सीमा के दूसरी ओर भेज दिया गया। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने असम पुलिस की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर