बीकानेर, 9 नवंबर (हि.स.)। बीकानेर रेल मंडल ने रेलवे पेंशनर्स के लिए एक राहत भरे कार्य की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत अब पेंशनर्स अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे,पैंशनर्स को अब बैंक या कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सहयोग से बीकानेर मंडल में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 की शुरूआत की गई है। मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार के नेतृत्व में इस अभियान का शुभांरभ किया गया।
बीकानेर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर इस अभियान के तहत पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए एक नया एप लांच किया गया है, जिसमें फेस आथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पेंशनर्स अपने चेहरे को स्कैन कर जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इस तकनीक की खास बात यह है कि पेंशनर्स अब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं और पेंशन का नियमित भुगतान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
वरिष्ठ मण्डल वित प्रबंधक साहिल गर्ग ने बताया कि इस तकनीक के जरिये विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर्स को सुविधा मिल सकेगी। उन्हें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पडेगी, जिससे उनका समय और पैसा बच सकेगा। कार्यक्रम में कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस नयी तकनीक को लाभ उठाया और अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाया। अभियान के दौरान पेंशनर्स को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, नवीनतम फोटो आदि आवश्यक दस्तावेज की प्रतियां संलग्न करनी होगी। यह सुविधा बीकानेर मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित सभी बैंक शाखाओं में भी उपलब्ध होगी। पेंशनर्स इस अभियान से जुडी अधिक जानकारी उत्तर- पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव