भाेपाल में राष्ट्रीय स्तर की राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में हुनर दिखाएंगे नैनीताल के खिलाड़ी
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
- पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के चार छात्रों का चयन
नैनीताल, 08 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक शारदा विहार भोपाल में राष्ट्रीय स्तर की राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता हाेगी। इसमें नैनीताल के चार खिलाड़ी प्रतिभाग करते हुए हुनर दिखाएंगे। इसके लिए पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के छात्र नारायण चौधरी, नावांष अग्रवाल, कार्तिक चौधरी व ओजस टंडन का चयन किया गया है।
पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के छात्राें का चयन गत 24 से 26 सितंबर तक बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है। इसमें अंडर-14 श्रेणी में ओजस टंडन और हर्षित शाही ने रजत, अंडर-17 राइफल शूटिंग में नावांष अग्रवाल, ध्रुवव लांबा और अर्णव लाम्बा ने स्वर्ण पदक तथा अंडर-19 में नारायण चौधरी, अक्षय प्रताप सिंह और कुषाग्र शिरोही ने स्वर्ण पदक जीते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश और प्रबंधक अरुण अग्रवाल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और टीम के कोच निपेंद्र कुमार सिंह चौहान के प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी