बराेदा से हारे प्रत्याशी ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार

सोनीपत, 9 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के बरोदा विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहे प्रदीप

सांगवान ने जींद रोड़ गोहाना स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया

और कहा कि सरकार आपकी बनी है हम कुछ पीछे रह गए आगे और मेहनत करेंगे।

सांगवान ने कहाकि

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, सबने चुनाव के समय दिन रात मेहनत की। मेरे घर

के दरवाजे 24 घंटे हमेशा सभी के लिए खुले रहेंगे। हलके की समस्याओं के निदान करवाने

के लिए कोई कमी नहीं रहने दूंगा। मैं भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ हलके के

सभी गांव में जाकर सबका धन्यवाद करूंगा। जिला पार्षद तकदीर नरवाल, एडवोकेट वजीर सिंह

नरवाल, अजीत सांगवान, आजाद सिंह जागसी, डा.राममेहर राठी, हुक्म चंद लाठवाल, जितेंद्र

शर्मा, महेंद्र चिड़ाना, सूरत सिंह, सत्यवान आर्य, मंगली राम, सुरेंद्र पूनिया, शीतल,

जयभगवान शर्मा, दारा सिंह नैन, रविंद्र मोर, सतपाल लठवाल आदिउपस्थितरहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर