कछार में सड़क हादसा, 10 वर्षीय बच्ची की मौत

कछार (असम), 05 दिसंबर (हि.स.)। सिलचर-हाफलोंग मार्ग के हातीछड़ा इलाके में गुरुवार की रात एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान हातीछड़ा चाय बागान की निवासी रिपा गोवाला के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, प्रारंभिक जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर