जींद, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जुलाना कस्बे की गौरक्षानंद गौशाला में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। गौशाला के मुनीम बलवान सिंह ने बताया कि तुड़े के स्टोर में लगभग 12 हजार किवंटल तुड़ा रखा हुआ था। बुधवार सुबह तुड़े के स्टोर में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तो गौशाला के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग 10 हजार क्विंटल तुड़ा जलकर राख हो चुका था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा