100 ग्राम चिट्टे के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Jan 14, 2025

कठुआ 14 जनवरी (हि.स.)।एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना-आईपीएस की समग्र देखरेख में नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट नगरी के अधिकार क्षेत्र में लगभग 100 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जनकारी के अनुसार एक विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से प्राप्त खुफिया इनपुट के आधार पर डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ संदीप सिंह चिब की देखरेख में इंचार्ज पुलिस पोस्ट नगरी पीएसआई रविंदर ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने चक द्राब खान कठुआ में एक विशेष नाका लगाया और दो व्यक्तियों हरपाल सिंह पुत्र पुरम सिंह निवासी वार्ड 14 कठुआ और संदीप कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी वार्ड 02 आरएस पुरा को गिरफ्तार किया, जिनके पास 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने बरामद प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर दोनों आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 24/2025 यू/एस 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया