जम्मू पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में 3 वाहन ज़ब्त किए
- Neha Gupta
- Oct 10, 2025

जम्मू, 10 अक्टूबर । जम्मू पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में 3 वाहन ज़ब्त किए अवैध खनन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली, ग्रामीण क्षेत्र जम्मू के अधिकार क्षेत्र में अवैध रूप से खनन सामग्री के परिवहन में शामिल तीन वाहनों को ज़ब्त किया। ज़ब्त किए गए वाहनों का विवरण: जेके02सीके/1304, जेके20सी /5894 है जो खनन कानूनों का उल्लंघन करते हुए अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाए गए।
संबंधित नियमों और विनियमों के तहत आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनन अधिकारी को सूचित किया गया। जम्मू पुलिस ने अवैध खनन के खतरे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और चेतावनी दी कि इस तरह के अभियान और भी सख्ती से जारी रहेंगे। जनता से अवैध खनन की घटनाओं की तुरंत सूचना देकर प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण की रक्षा में सहयोग करने का आग्रह किया गया है।



