अखनूर में मूवमेंट कल्कि की बैठक सम्पन्न, धर्म स्थापना और गौ रक्षा पर विस्तृत चर्चा
- Neha Gupta
- Apr 15, 2025


जम्मू, 15 अप्रैल । आज अखनूर के ऐतिहासिक भगवान परशुराम जी मंदिर में मूवमेंट कल्कि द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मूवमेंट कल्कि के कोर कमेटी सदस्य संजीव दुबे ने की। बैठक में समाज में बढ़ रही पशु तस्करी और गौ हत्या जैसी गंभीर समस्याओं पर चिंतन और समाधान हेतु विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में अखनूर ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार शास्त्री, मोनू शर्मा, अर्बन सिंह, विक्रांत ब्रेल, राबिया खजुरिया (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, प्रेस क्लब अखनूर एवं मां सुरभि गोशाला, अखनूर की कोर कमेटी सदस्य), नरेंद्र सिंह (पूर्व सैनिक), सोनू स्लाथिया, शिव बैरागी (प्रधान, प्रेस क्लब अखनूर), रोकी पवार सहित अनेक सम्माननीय सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस विशेष बैठक में मूवमेंट कल्कि के संस्थापक दीपक सिंह एवं एडवोकेट सोमेश्वर कोहली (लीगल एडवाइजर) की विशेष उपस्थिति रही। खोड़ पलावाला, जोड़ियां और आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने मूवमेंट कल्कि के उद्देश्यों से प्रभावित होकर संगठन से स्वेच्छा से जुड़ने की घोषणा की और धर्म स्थापना हेतु अपने योगदान का संकल्प लिया। सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में यह प्रतिज्ञा की कि वे धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे और अधर्म के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। बैठक का समापन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया और समाज में धार्मिक चेतना जागृत करने का संदेश दिया।