अवैध खनन में लिप्त 06 डंपर जब्त किए गए
- Neha Gupta
- Feb 25, 2025

कठुआ 25 फरवरी । खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने नगरी पैरोल क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 06 डंपरों को जब्त किया है।
जनकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ इंस्पेक्टर संदीप चिब के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी पीएसआई रविंदर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट नगरी की एक पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त के दौरान 06 डंपर नंबर जोकि बिना किसी कानूनी अनुमति के अवैध खनन में लिप्त थे को जांच के लिए रोका।
इस बीच अवैध खनन में लिप्त सभी 06 डंपरों को जब्त कर लिया गया और तुरंत आगे की कार्रवाई के लिए भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------



