अवैध खनन पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 08 वाहन किए जब्त
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अभियान और उल्लंघनकर्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए जम्मू पुलिस ने अवैध खनन में शामिल अपराधियों और सार्वजनिक संसाधनों से पैसे कमाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसी संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विभिन्न स्थानाें से 8 वाहनाें काे जब्त किया है ।
जिले जम्मू के दक्षिणी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाए गए एक अभियान में पीएसआई बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट फलैन मंडल ने अवैध खनन के तहत जब्त किए गए 02 डंपर, 01 जेसीबी मशीन और रेत से भरी 01 ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया।
दूसरी ओर पीएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट चट्ठा ने 01 ट्रैक्टर ट्रॉली और 01 डंपर जब्त किया। इसी तरह पीएसआई राजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट बेलीचराना ने 02 डंपर जब्त किए। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दक्षिण क्षेत्र के सतवारी थाना क्षेत्र में कुल 08 वाहनों को जब्त किया गया है। इन वाहनों को जब्त करने के बाद जिला खनन अधिकारी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बारे में सूचित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता