02 अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़, 5 कुख्यात चोर गिरफ्तार, 06 बाइक और नकदी बरामद
- Admin Admin
- Oct 06, 2024
सांबा 06 अक्टूबर (हि.स.)। सांबा पुलिस ने चोरी के मामलों को सुलझाया है जिसमें पांच कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की नकदी बरामद की है। और उनके अवैध कब्जे से छह मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
इन मामलों पर संज्ञान लेते हुए डीएसपी मुख्यालय सांबा ने तुरंत चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए प्रभारी पुलिस चौकी रख अंब टल्ली, प्रभारी पुलिस चौकी सिडको और प्रभारी पुलिस चौकी सुपवाल के नेतृत्व में एसएचओ सांबा के तहत अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया, जिससे गिरफ्तारी प्रभावित हुई। जांच के दौरान, पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मानव खुफिया जानकारी के साथ गहन प्रयासों के बाद दुकानों में चोरी के मामलों में दो संदिग्धों को पकड़ा, जिनके नाम फकीर हुसैन पुत्र लियाकत अली निवासी कठुआ ए/पी सिडको फेज-1 सांबा और शाहदीन पुत्र ईशम दीन निवासी चक बग्गा लशीपुरा जिला कठुआ हैं। लगातार पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने सांबा बाजार में उक्त पांच दुकानों में चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की। गौरतलब है कि शाह दीन नाम का आरोपी पुलिस स्टेशन राजबाग और पुलिस स्टेशन कठुआ में उसके खिलाफ दर्ज चोरी के मामलों में भी शामिल रहा है। इसी तरह मोटरबाइक चोरी के मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा है। पुलिस ने जम्मू के कनाचक, गजनसू इलाके और सांबा में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और दो सह-आरोपियों अबू बिलाल पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी बुर्ज टांडा सांबा और हनीफ अली पुत्र मोहम्मद याकूब को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त आरोपियों के खुलासे पर पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया