
सोनीपत, 10 मई (हि.स.)। सोनीपत
जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में एक युवक से ऑनलाइन निवेश के नाम पर एक लाख 37 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठगी का मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव
सिलाना निवासी अक्षय ने खरखौदा थाना में दी शिकायत में बताया कि 24 और 25 अप्रैल को
इंडीकॉइन नामक कंपनी के कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया। उन्होंने ऑनलाइन टास्क और निवेश
के बदले मोटी कमाई का लालच दिया। शुरू में कुछ टास्क पूरे करवाकर निवेश के लिए रुपये
मांगे गए।
अक्षय
के अनुसार, कंपनी ने उसे धमकी दी कि यदि वह अतिरिक्त भुगतान नहीं करता है तो अब तक
किया गया पूरा निवेश शून्य कर दिया जाएगा। जब उसने डर के कारण और पैसे भेजे तो आरोपियों
ने उसे ब्लॉक कर दिया। इस तरह कुल मिलाकर उससे 1.37 लाख रुपये की ठगी की गई।
अक्षय
ने जैसे ही ठगी का पता चला, उसने तुरंत साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई और सभी
ट्रांजैक्शनों से संबंधित सबूत भी पुलिस को सौंपे। पीड़ित ने आरोपियों की गिरफ्तारी
और अपने धन की वापसी की मांग की है। फरमाणा
चौकी के एएसआई संदीप ने बताया कि शिकायत के आधार पर खरखौदा थाने में मामला दर्ज कर
लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जांच प्रक्रिया
तेजी से आगे बढ़ रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना