सोनीपत: गन्नौर में बंद मकान से ताला तोड़ 1.5 लाख कैश व चेन चोरी
- Admin Admin
- May 16, 2025
सोनीपत, 16 मई (हि.स.)। सोनीपत के गन्नौर शहर मेंबंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए
की नकदी और सोने की चेन चोरी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को शिकायत पर मामला दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।
देवेंद्र कुमार ने शिकायत में बताया है कि वह गन्नौर के वार्ड
13 स्थित जैन गली में पुलिस थाने के पीछे स्थित मकान में रहता है। गुरुवार दुकान पर
थी और वह घर का ताला लगाकर बाहर गया था और जब वापस लौटा तो ताला टूटा हुआ था। चोरों
ने घर के अंदर रखी अलमारी और बैड के लॉकर को तोड़कर उसमें रखी एक सोने की चेन और लगभग
एक लाख 50 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद पता लगने पर देवेन्द्र कुमार
ने गन्नौर थाने में दी शिकायत दी है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरी किया
गया सामान व नकदी वापस दिलवाई जाए। गन्नौर थाना पुलिस ने देवेन्द्र की शिकायत के आधार
पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पीएसआई हरदीप कर रहे हैं। पुलिस आस पास के
सीसीटीवी चैक कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



