चंडीगढ़ में स्लीपर खरीदना हाईकोर्ट के एडवोकेट को पड़ा भारी:कृष्णा मार्केट की पार्किंग से बुलेट चोरी,CCTV में 3 आरोपी कैद, युवकों से मिलाया हाथ
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
चंडीगढ़ सेक्टर-41 की कृष्णा मार्केट में स्लीपर खरीदने गए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट अमन बैदवान के लिए यह खरीदारी महंगी साबित हो गई। पत्नी के साथ शॉपिंग करने पहुंचे एडवोकेट की बुलेट मार्केट की पार्किंग से चोरी हो गई। काफी देर तक आसपास तलाश करने के बाद जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सीसीटीवी में 3 आरोपी नजर आए एडवोकेट अमन भगवान ने कहा उसने खुद कृष्णा मार्केट में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में साफ दिख रहा है कि 3 युवक पार्किंग में आते हैं। इनमें से एक ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने काले रंग की जैकेट के साथ टोपी पहन रखी थी। तीसरे युवक ने भी टोपी पहनी हुई थी। तीनों आरोपी पार्किंग में इधर-उधर घूमते रहे और खड़े वाहनों के हैंडल घुमाकर चेक करते रहे, ताकि पता चल सके कि किसी बाइक का लॉक खुला है या नहीं। इसी दौरान उनकी नजर बुलेट बाइक पर पड़ी। कुछ सेकेंड में तोड़ा लॉक, स्टार्ट कर ले गए बुलेट सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लाल जैकेट पहने आरोपी ने बुलेट के पास जाकर चाबी लगाई और कुछ ही सेकेंड में लॉक खोल दिया। इसके बाद वह बाइक स्टार्ट कर वहां से निकल गया। जब वह कृष्णा मार्केट से बाहर निकल रहा था, तो बुलेट पर रखा हेलमेट नीचे गिर गया, लेकिन आरोपी रुका नहीं और फरार हो गया। फुटेज में यह भी साफ नजर आ रहा है कि तीनों आरोपी एक ही बाइक पर सवार होकर कृष्णा मार्केट पहुंचे थे। बुलेट चोरी होने के बाद दो आरोपी उसी बाइक से चले गए, जबकि तीसरा चोरी की गई बुलेट लेकर फरार हो गया। कुछ युवकों से हाथ मिलाते और गले लगते दिखे आरोपी सीसीटीवी में यह भी दिखा कि कुछ युवक, जिनके हाथों में बैट थे, मार्केट के अंदर प्रवेश करते हैं। ये तीनों आरोपी उनसे हाथ मिलाते हैं, गले लगते हैं और आपस में बातचीत करते हैं। इसके बाद वे युवक मार्केट के अंदर चले जाते हैं। एडवोकेट अमन का आरोप है कि उन्होंने खुद सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को सबूत दिए और कहा कि इन युवकों से पूछताछ की जाए, क्योंकि वे आरोपियों को जानते हैं। लेकिन पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में युवकों ने आरोपियों को पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि वे उन्हें नहीं जानते, सिर्फ मार्केट में मिले थे। इस पर एडवोकेट ने सवाल उठाया कि अगर आरोपी अनजान थे, तो फिर उनसे हाथ मिलाना, गले लगना और बातचीत करना कैसे संभव है। उनका आरोप है कि क्रिकेट खेलने वाले युवक आरोपियों को जानते हैं, इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। देखिए आरोपियों की तस्वीरें......



