
गाजियाबाद, 4 अप्रैल (हि.स.)।
थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक करोड़ 73 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने व रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि 27 दिसम्बर 2023 को थाना कौशाम्बी पर सुरेश कुमार निवासी सैक्टर 2 वैशाली थाना कौशाम्बी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेहूल सिंह ने उससे एक करोड़ 73 लाख रूपये का सामान खरीदा था व रुपये मांगने मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,406,506 के तहत मामला पंजीकृत किया था । थाना कौशाम्बी पुलिस ने शुक्रवार को मेहूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
मेहूल सिंह से पुलिस पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुरेश कुमार से एक करोड़ 73 लाख रूपये का सामान खरीदा था । सुरेश कुमार ने जब सामान के रुपय मांगना शुरू किया मेहुल उसे को जान से मारने की धमकी दे रहा था ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली