मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली करने का पुलिस ने किया खुलासा
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

-मेयर के नजदीकी समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज
पूर्वी चंपारण,08 अप्रैल(हि.स.)। पुलिस ने मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है,जिसमें मेयर प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि मनीष जायसवाल भी शामिल है।
उल्लेखनीय है,कि कुछ दिन पूर्व NH-28 पर अवैध वसूली से जुड़ा एक वीडियो व आडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें नगर निगम के नाम पर गाड़ियों से जबरन पैसे की वसूली की जा रही थी,जिसके बाद मामले की जांच के लिए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।टीम ने जांच के दौरान छापेमारी करते हुए अवधेश चौक के पास से युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया, जो एक मालवाहक गाड़ी से अवैध वसूली कर रहा था।
पकड़े गए युवक के पास से मोबाइल, पैसे और नगर निगम के नाम की रसीद बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह वर्षों से मनीष जायसवाल के इशारे पर काम करता है।उसने बताया कि वसूली के इस रैकेट में नगर निगम के अन्य कर्मी भी शामिल है।इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है,जिसमे अवैध वसूली और जमीन दलाली करने वाले भी शामिल है।पूरी जांच के बाद जिनकी भी संलिप्तता पाई जायेगी। उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।चाहे कोई अधिकारी,कर्मचारी नेता या पुलिस अधिकारी सहित कोई भी हो।एसपी के सख्त आदेश के बाद अवैध वसूली और जमीन दलाली से जुड़े लोगो में हडकंप व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार