
- अब तक 7,713 की स्क्रीनिंग
गुवाहाटी, 8 अप्रैल (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए कैंसर की शुरुआती जांच अभियान की जानकारी साझा की है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक बीते कुछ सप्ताहों में 68 कैंप लगाए जा चुके हैं, जिनमें कुल 7,713 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई है। जिनमें कैंसर के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें आगे की जांच के लिए रेफर किया गया है।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिशा में और भी कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस पहल को पुलिस परिवारों की सेहत सुनिश्चित करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश