बलिदानी कैप्टन जिंटू गोगोई की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

डिब्रूगढ़ (असम), 6 जनवरी (हि.स.)। जिला के दुलियाजान में शहीद कैप्टन जिंटू गोगोई वीर चक्र की याद में साेमवार काे 20वें फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

ऑयल इंडिया लिमिटेड के मुख्य आवासीय अधिकारी रूपज्योति फुकन ने दुलियाजान के नेहरू मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। सोमवार को ऑयल इंडिया एफसी बनाम ऊपरी असम एफसी के बीच मैच खेला गया। ऑयल इंडिया एफसी ने ऊपरी असम एफसी से 5-0 के अंतर से प्रतियोगिता जीती। टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 11 जनवरी को दुलियाजान के नेहरू मैदान पर हाेगा।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के बलिदानी जिंटू गोगोई की याद में यह फुटबॉल टूर्नामेंट किया जाता है। जिंटू गोगोई करगिल युद्ध के दाैरान शहीद हाे गये थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर