31 लीटर देशी शराब के साथ नशे की हालत में तीन गिरफ्तार

अररिया, 04 दिसम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर भागकोहलिया वार्ड संख्या एक निवासी रीता देवी पति -बिंदेश्वरी मंडल के घर में छापेमारी कर नशे की हालत में तीन युवकों को 31 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवकों में कादरी मोहल्ला वार्ड संख्या 16 के रहने वाले स्व.मो.मुस्लिम के पुत्र 38 वर्षीय मो. मानू और 32 वर्षीय मो.जानू तथा 34 वर्षीय मो.इबराज पिता -मो. इसराइल है।तीनों युवक नशे की हालत में धुत्त था।पुलिस ने बुधवार को तीनों गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

नशे का कारोबार करने वाली रीता देवी और उसका पति बिंदेश्वरी मंडल मौके से फरार हो गया।मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 716/24 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।छापेमारी में फारबिसगंज थाना के परीक्ष्यमान अवर निरीक्षक अमित राज,एएसआई जितेंद्र सिंह,गृहरक्षक के जवान गुलाब मिश्र और कालेश्वर प्रसाद के साथ जुली कुमारी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर