छठ पूजा : सूर्यकुण्ड धाम पर वितरित की गई 11 हजार पूजन सामग्री 

गोरखपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्यकुण्ड धाम पर शुक्रवार को प्रातः 11 हजार श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री बांटी गयी। साथ ही अर्घ्य हेतु दुध, चाय भी वितरित किया गया। इसके साथ ही समिति के पंडाल से फूल, अगरबत्ती, कपूर, दूध चाय भी उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात तक वितरित किया गया।

इस दौरान के समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने बताया की सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा सूर्यकुण्ड धाम परिसर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। पूरे भारत में छठ पर्व की बात की जाए तो उसमें सूर्यकुण्ड धाम की महत्ता सबसे ज्यादा मानी जाती हैं। विगत कई वर्षो से धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं का हर सम्भव सहयोग किया जाता है। इस दौरान भगवन भुवन भास्कर को अर्पित करने हेतु फूल, अगरबत्ती, कपूर, दूध वितरित किया गया। उन्होंने बताया धर्म आधारित पुण्य करने से भगवान प्रसन्न होते हैं जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। नर और नारायण दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह पर्व भगवान सूर्य को समर्पित है इस लिए सूर्यकुण्ड धाम का विशेष महत्व है क्योकि त्रेतायुग में मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम राज्य भ्रमण के दौरान इसी कुण्ड में भगवान की आराधना की थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सह प्रान्त प्रचारक सुरजीत, भाग प्रचारक ओम नारायण, भाग सायं प्रचारक आर्यम, देवेश श्रीवास्तव, शशिकान्त सिंह, शिवम पांडे, राहुल श्रीवास्तव, समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, समरेन्दू सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, नितिन वर्मा, हेमा, पलक शर्मा, सिद्धि गुप्ता, स्वाति मल्होत्रा, मुकेश, अजय मोहन गांधी, जुगुल प्रजापति, सुहानी, रिमझिम, देवेश, अजीत जैन, मनीष मिश्रा, प्रभात मिश्र, गोलू, कृष्णा, कामेश राय, जितेन्द्र, अशोक, अतुल, आकाश, मोनू गुप्ता, अमित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर