मंत्री सौरभ बहुगुणा का जनपद दौरा

गुप्तकाशी, 6 मार्च (हि.स.)। जनपद के प्रभारी मंत्री साैरभ बहुगुणा 10 मार्च को जनपद रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी जी एस खाती ने बताया कि यह बैठक ब्लॉक सभागार, ऊखीमठ में अपराह्न 03:00 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें यात्रा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी, प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य आगामी केदारनाथ यात्रा के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करना एवं इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करना है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव व विचार साझा करने की बात कही।

यह बैठक यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक सुगम व प्रभावी बनाने के लिए एक अहम अवसर होगी। विदित हो कि केदारनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार एवं प्रशासन यात्रा से जुड़े आवास, परिवहन, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

   

सम्बंधित खबर