कश्मीर के कॉलेजों में 24 जून से 10 दिन की गर्मी की छुट्टी
- Admin Admin
- Jun 23, 2025

श्रीनगर, 23 जून (हि.स.)। बढ़ते तापमान को देखते हुए जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को कश्मीर संभाग के कॉलेजों में 24 जून से 10 दिन की गर्मी की छुट्टी की घोषणा की।
एक अधिकारी ने कहा कि 15 जुलाई से होने वाली गर्मी की छुट्टियों को पहले ही करने का फैसला किया है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए यह आदेश दिया जाता है कि कश्मीर संभाग के सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां 15-07-2025 से 24-07-2025 के बजाय 24-06-2025 से 03-07-2025 तक मनाई जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता