रामबन के विधायक अर्जुन सिंह राजू जी का एलान – बादल फटने से प्रभावितों को मिलेगा 5 मरला जमीन का मुआवजा, सरकार वादा निभाएगी
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

जम्मू,, 12 जून (हि.स.)। रामबन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह राजू जी ने हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा—बादल फटने—से प्रभावित लोगों को आश्वस्त किया है कि उन्हें 5 मरला जमीन का मुआवजा अवश्य मिलेगा, जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला साहब और नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने वादा किया था।
विधायक ने पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन परिवारों के घर उजड़ गए हैं, उन्हें पुनर्वास देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जमीन मुआवजे का यह वादा सिर्फ राजनीतिक घोषणा नहीं, बल्कि एक मानवीय कदम है, जिससे प्रभावित परिवारों का जीवन दोबारा पटरी पर आ सके।
अर्जुन सिंह राजू ने कुछ अधिकारियों की कड़ी आलोचना की, जिन्होंने लोगों को यह कहकर गुमराह किया कि यह मुआवजा योजना आधिकारिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है। उन्होंने इन बयानों को राहत कार्यों को बाधित करने की साजिश करार देते हुए प्रशासन से जवाबदेही की मांग की।
विधायक ने संबंधित विभागों से आग्रह किया कि वे इस प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करें, ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता